Shafali Verma played a knock of 46 runs off just 34 balls. After being asked to bat first, she provided India with a good start in the match and the team managed to put up a total of 133 runs. Former Indian cricketer Virender Sehwag heaped praise on Shafali Verma and called her a rockstar. Team India qualified for Semis after beating New Zealand in group stage match.
शेफाली वर्मा, भारत की इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना लिया है. शेफाली वर्मा ने महिला टी20 विश्वकप में भारत की तरफ जबरदस्त बैटिंग की है. बीते दो मैचों में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. बांग्लादेश के खिलाफ धुआंधार पारी खेलने के बाद शेफाली वर्मा ने न्यूजीलैंड को भी नहीं छोड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ शेफाली वर्मा ने 46 रन ठोक दिए. शेफाली को अभी से ही लेडी सहवाग कहा जाने लगा है. और अब खुद वीरेंद्र सेहवाग ने इस बल्लेबाज की तारीफ की है.
#ShafaliVerma #VirenderSehwag #TeamIndia